आगरा 6 चौराहों पर हर दिन आधा घंटा फ्री वाईफाई सुविधा मिलेगी। फ्री वाईफाई सुविधा बिजलीघर चौराहा, शाहगंज बाजार, भगवान टॉकीज, सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर, वॉटरवर्क्स और सदर बाजार में मिलेगी। अधिक इस्तेमाल पर मोबाइल की तरह रिचार्ज कराना होगा। वाईफाई एक्टिव करने के लिए आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर लोगों को क्लिक करना होगा।
स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक प्रोजेक्ट केके ने बताया कि छह स्थानों पर शहर में 30 मिनट मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू की गई है। 30 मिनट से अधिक सेवा जारी रखने के लिए रिचार्ज कराना होगा। एक दिन का रिचार्ज 9 रुपया, तीन दिन का रिचार्ज 19 रुपया और 7 दिन का रिचार्ज 39 रुपया में होगा। रिचार्ज कराने के बाद लोग इंटरनेट सेवा का लाभ ले सकेंगे। इंटरनेट सेवा मोबाइल पर मिलेगी। इसके लिए वाईफाई टैब को ऑन करना पड़ेगा। फिर स्मार्ट सिटी पर क्लिक करने से सुविधा शुरू हो जाएगी।
प्रत्येक व्यक्ति वाईफाई जोन से कनेक्ट कर इन चौराहों पर ई-मेल, वीडियो कॉलिंग, इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। 30 मिनट तक यह सेवा नि:शुल्क होगी। उसके बाद ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए बीएसएनएल के प्लान खरीदने होंगे।
Comments are closed.