एसडीएम के अर्दली का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, पत्रकार पर मुकदमा दर्ज
रिश्वत का वीडियो वायरल होने के बाद पत्रकार के ऊपर दर्ज हुआ मुकदमा, एसडीएम सदर के अर्दली का रिश्वत लेते हुए कुछ दिनों पहले वीडियो हुआ था वायरल, कुछ काम कराने के एवज में एसडीएम के अर्दली का रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल|
द्वेषभावना के तहत भारत समाचार के पत्रकार संजीव गुप्ता के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज एससी एसटी के तहत दर्ज हुआ मुकदमा |
एसडीएम के अर्दली ने दर्ज करवाया मुकदमा चोरी-चोरी ऊपर से सीनाजोरी वाली कहावत हुई चरितार्थ क्या ऐसे कर्मचारियों का रिश्वत लेना जन्म सिद्ध अधिकार है लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का गला घोंटने का प्रयास लगातार जारी भ्रष्टाचार मुक्त समाज देने की सरकार की बात पर है एक जोरदार तमाचा।
also read-कांग्रेस का दामन थामेंगे कन्हैया कुमार, आज राहुल गांधी पार्टी में दिलाएंगे सदस्यता
Comments are closed.