प्रदेश के सरकारी अस्पतालों से सेवानिवृत्त होने वाले डॉक्टरों को दोबारा तैनाती दी जाएगी। इसके लिए 17 एवं 18 अप्रैल को काउंसिलिंग होगी। इसमें डॉक्टरों को अस्पताल आवंटित किए जाएंगे। इन डॉक्टरों को उनके अंतिम वेतन से पेंशन की रकम कम करके मानदेय दिया जाएगा।
स्वास्थ्य महानिदेशालय ने 62 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होने वाले डॉक्टरों को दोबारा तैनाती के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए 198 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। इनमें से 100 डॉक्टरों को 17 अप्रैल एवं अन्य को 18 अप्रैल को अस्पताल आवंटित किए जाएंगे।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वेदब्रत सिंह ने बताया कि डॉक्टरों का चयन करते समय उनकी विशिष्ट योग्यता का ध्यान रखा जाएगा। पहली प्राथमिकता रेडियोलॉजिस्ट, दूसरी एनेस्थेटिस्ट (बेहोशी) और फिर महिला रोग विशेषज्ञ का चयन होगा। इसी तरह अन्य मानक भी तय किए गए हैं। दोबारा तैनात होने वाले डॉक्टर को प्राइवेट प्रैक्टिस न करने और बाहर से दवा न लिखने का शपथ पत्र देना होगा।
Comments are closed.