कानपुर देहात- कंचौसी चौकी क्षेत्र के प्रसाद पुरवा गांव में 30 वर्षीया रेखा यादव ने मंगलवार की सुबह कमरा बंद कर दीवाल में लगी कील के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी ससुराल वालों को मंगलवार दोपहर हुई । उधर सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
मृतका के पति पुष्पेंद्र यादव बताया कि सोमवार की रात लगभग 10 बजे मुझे व मेरे तीनो बच्चो को भोजन कराकर वह कमरे में सोने चली गई, जबकि वह बाहर अलग कमरे में सो रहा था और रोज की तरह भोर में पांच बजे खेतो को देखने गया था जब वापस आये तो आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया तो पड़ोसियों को बुलाया। गांव वालों ने रोशनदान से देखा तो पता चला कि वह फाँसी पर लटकी हुई थी।इसकी जानकारी पर दोपहर एक बजे मृतका के पिता श्रीनिवास यादव निवासी ग्राम रानीपुर थाना मरसेना जिला फिरोजाबाद के पहुंचने पर दरवाज तोड़कर शव को बाहर निकाला गया।
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दामाद के माता पिता गुजर जाने के बाद दामाद दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर को प्रताड़ित करते थे। और आएदिन दारू पीकर मारपीट करता था दामाद के उत्पीड़न से ऊबकर बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी।मृतिका के पिता ने बताया सन 2009 में शादी हुई थीचौकी इंचार्ज प्रेम शंकर ने बताया मामले की दोपहर में जानकारी होने पर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। तहरीर मिली है कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Comments are closed.