ऊंचाहार।ऊंचाहार बस स्टाप पहली बार शनिवार के दिन बाजार के दिन दुकानो में लटक रहा था ताला जिसमे खरीद परोख्त करने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ा है।जिसमे जीएसटी की टीम के आने के भय को लेकर दुकानदार अपना सिष्टम बदल दिया है।यहां तक की दुकान की सामग्री अपने रिश्तेदारो के यहां रखकर किसी तरह बेंचने में जुटे हुए है।
लेकिन इन दिनो महंगाई की मार भी ग्राहको को झेलना पड़ रहा है।उधर एसडीएम ने कहा कि व्यापारी डरे नही दुकाने खोले जीएसटी के अभिलेख सिर्फ दुरूस्त कर लें बाकी अन्याय किसी के साथ नही होने पाएगा।
लाटूश रोड स्थित मीना ट्रेडर्स में छापेमारीए. सजीएसटी डिपार्टमेंट की छापेमारीब. ड़ी संख्या में व्यापारी कर रहे विरोधS. GST टीम का किया जा रहा विरोध प्रदेश भर में टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी जारी. एक सप्ताह से चल रहा छापेमारी का अभियान. ज्वाइंट कमिश्नर की टीम कर रही छापेमारी.
गोंडा
फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी को दबोचा मेडिकल स्टोर पर मारा था छापा मेडिकल स्टोर पर कर रहा था पूछताछ शक होने पर एक को दबोचा बाकी मौके से भागे
Comments are closed.