जबलपुर, राष्ट्रीय जजमेंट | हनुमानताल थाना क्षेत्र के शुक्रवारी बजरिया में एक तंबाकू व्यापारी के घर दिल्ली से आई विशेष टीम के साथ हनुमान ताल पुलिस ने छापा मारा है| छापामार कार्रवाई में तंबाकू व्यापारी के घर से तंबाकू जब तक कर सैंपल लिए गए हैं|यह पूरी कार्यवाही ट्रेडमार्क कॉपी करने के कारण कोर्ट के आदेश पर की गई है|
हनुमान ताल टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि फूटाताल निवासी अनिरुद्ध राठौर का केसरी शेर छाप नाम से तंबाकू का कारोबार है| जिसका ट्रेडमार्क अनिरुद्ध ने अपने नाम पर करा कर रखा है| अनिरुद्ध का दिल्ली में अभी केसरी शेर छाप बीड़ी का कारोबार चलता है| कुछ समय पहले अनिरुद्ध को यह पता चला था कि शुक्रवारी बजरया हनुमान ताल निवासी विजय जैन उसकी ट्रेडमार्क वाली ‘केसरी शेर छाप’ तंबाकू से मिलता जुलता ‘केसरी शेर लाल’ तंबाकू नाम से तंबाकू का कारोबार कर रहा है|
इसके बाद अनिरुद्ध द्वारा दिल्ली के कोकरडूमा कोर्ट में सिविल वाद दायर किया गया था|जहां पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए एडवोकेट का एक विशेष पैनल तैयार कर कमिश्नर नियुक्त करते हुए जांच के लिए उक्त टीम को जबलपुर भेजा था|साथ ही पुलिस अधीक्षक के नाम एक पत्र भी पुलिस सहयोग के लिए भेजा था|जिस पर आज हनुमान ताल पुलिस के सहयोग से दिल्ली से आई टीम ने शुक्रवारी बजरिया में विजय जैन के यहां छापा मार कार्रवाई की है| टीम ने मौके से तंबाकू जप्त करते हुए तंबाकू के सैंपल लिए हैं, जो दिल्ली की कोर्ट में पेश किया जाएगा|
बताया जा रहा है कि तंबाकू कारोबारी राठौर की केसरी शेर छाप तंबाकू का अच्छा मार्केट है|इसके नाम का फायदा लेने के लिए विजय जैन द्वारा मिलता जुलता नाम केसरी शेर लाल नाम से तंबाकू का व्यापार किया जा रहा था|
111 लोगों के चेहरों में आई खुशीः पुलिस ने 14 लाख कीमत के 111 गुम मोबाइल खोजकर लौटाए
वर्ष 2021 कें पांचवें चरण में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 111 गुम मोबाईलों को जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रूपये है वापस किये गये। इस प्रकार वर्ष 2021 में पांच चरणों में गुमे हुये कुल 611 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 76 लाख 58 हजार रूपये है सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशे गये मोबाईल धारकों को वापस किये गये हैं।
इसके अतिरिक्त जबलपुर जिला अंतर्गत प्राप्त विभिन्न सायबर फ्राॅड से संबंधित षिकायतो में विगत दो माह मे 2,70,491 रूपये तथा वर्ष 2021 मे कुल 36 लाख 06 हजार 610 रूपये आवेदको को वापस कराये गये । पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके।
Comments are closed.