धनपतगंज/सुल्तानपुर आपको बताते चले नौगवातीर् ग्राम सभा मे एक आज्ञात पिकअप वाहन पर गया लाद कर ले जाया जा रहा ऐसी सूचना ग्रामीणों को हुई तो तुरंत ग्रामीणों ने गाड़ी को रोककर पूछताछ किया पूछताछ करने के दौरान ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने धनपतगंज पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया और इसके मामले में थानाध्यक्ष जी से बात हुई तो उन्होंने बताया मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है |
थानाध्यक्ष धनपतगंज ने बताया की पिकअप वैन में 4 गोवंश थे जिसे पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है सूत्र बताते हैं कि जो पिकअप वैन पकड़ी गई है वह ग्रामसभा केवटली के राम भवन प्रजापति की है जिसे पहले भी गोवंश तस्करी में प्रयोग किया जाता रहा है पिकअप बेन पर प्रेस लिखकर जिसका प्रेस या मिडिया से कोई लेना देना नहीं है प्रेस लिखी पिकअप वैन से गोवंश की तस्करी को आसानी से अंजाम दिया जाता रहा है |
ग्राम सभा केवटली के राम भवन प्रजापति खुद को तहसील बल्दीराय का तथाकथित पत्रकार बताकर आसानी से गोवंश की तस्करी किया करते हैं अभी कुछ दिन पहले ही राम भवन प्रजापति तथाकथित पत्रकार पर पड़ोस के रहने वाली 16 वर्षीय लड़की की आत्महत्या करने या हत्या में शामिल होने का भी आरोप लगा है तथाकथित पत्रकार रामभवन प्रजापति के पास ना तो पत्रकारिता की डिग्री है और ना ही पत्रकारिता उसका पेशा है बल्कि गोवंश तस्करी के अलावा अन्य अवैध तरीकों से धन उगाही करता है |
इस अवैध धन उगाही और गोवंश तस्करी में खुद को तथाकथित पत्रकार बता कर गोवंश तस्करी को आसानी से अंजाम देते हैं लेकिन पुलिस की मिलीभगत से आसानी से बचता रहा है लेकिन देखना यह है कि थाना धनपतगंज पुलिस इस बार गोवंश तस्करी में पकड़ी गई पिकअप वैन के मालिक पर क्या कार्यवाही करती है या फिर आसानी से गोवंश की तस्करी में प्रेस लिख कर गोवंश तस्करी का यह धंधा जारी रहता है |
Comments are closed.