ऑवला बरेली।। नींद की झपकी आने से बारातियों का आटो पोल से टकरा गया जिसमें सात बाराती घायल हो गए जिनमें एक की हालत गंभीर है। जिसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को थाना सिरौली के गांव बरसेर के मंगलसेन के बेटे की बारात मुरादाबाद के एक गांव में गई थी। मंगलवार तड़के टैम्पो से बाराती घर लौट रहे थे \
तभी बरसेर पैट्रोल पम्प के पास पहुंचने पर चालक को नींद की झपकी आ गई और टैम्पो सड़क किनारे खड़े 33 केवी लाइन के पोल से टकरा गया। जिससे विद्युत पोल टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया टैम्पो भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गया है। ऑटो में सात बाराती सवार थे। पोल की टक्कर से ऑटो में बैठे बरसेर के किशनपाल, वीरेंद्र, अर्जुन, अशोक, लालाराम, अर्जुन तथा संग्रामपुर के धर्मेन्द्र घायल हो गए जिनमें अर्जुन के गंभीर चोटें आई हैं। उसको उपचार के लिए बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गनीमत रही कि उच्च स समय बिजली नहीं चल रही थी वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। पोल टूटने की सूचना पर बरसेर बिजली सबस्टेशन के लाइनमैन दौड़ पड़े। पोल टूटने से सिरौली की बिजली ठप हो गई है। जो 12 घंटे बाद बहाल हो सकी ।
Comments are closed.