मंगलवार को समस्त निदेशक एवं विभागाध्यक्षो के साथ गणित विभाग आई बी एस खंदारी में कुलपति प्रो आशु रानी की अध्यक्षता में विश्विधालय के IQAC निदेशक और डीन अकादमिक प्रो संजीव कुमार द्वारा IQAC और NAAC सम्बंधित बैठक आहूत की गई है।
जिसकी जानकारी देते हुए सभी को बताया गया की 5 वर्ष तक का सभी का डाटा तैयार होना चाहिए। जिसमें विशेष ये है की सभी शिक्षक अपनी सारी शैक्षिक गतिविधियों का ब्योरा सम्बंधित डाक्यूमेंट्स के साथ दें।
साथ ही सभी विभाग और कोर्सेज के अंतर्गत छात्रों के कंपनी प्लेसमेंट और ई लाइब्रेरी की जानकारी साझा करें।
साथ ही वैल्यू एडेड कोर्सेज का ज़िक्र करते हुए सभी रिसर्च, फील्ड में जाकर कार्य, प्रोजेक्ट वर्क, आदि का वर्णन करें। इसमें मुख्य रूप से प्राप्त राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सहयोग भी बताना है।
विश्विधालय के द्वारा कई वर्षों से लगातार की जा रही बेस्ट प्रैक्टिसस के बारे में भी काफ़ी चर्चा हुई और बताया गया की जिओ टैगिंग की फोटोज ही मान्य होंगी।
बैठक में कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रो संजय चौधरी, प्रो बी डी शुक्ला, प्रो विनीता सिंह, प्रो अचला कक्कर, प्रो दीपमाला श्रीवास्तव, प्रो अर्चना सिंह, प्रो देवेंद्र, प्रो अनिल गुप्ता, प्रो प्रदीप श्रीधर, प्रो यू ऐन शुक्ला, प्रो मनु प्रताप, प्रो यू सी शर्मा, प्रो बी एस शर्मा, डॉ मोनिका अस्थाना, डॉ उदिता तिवारी, प्रो लवकुश, प्रो मनोज उपाध्याय, प्रो बी पी सिंह, प्रो रनवीर सिंह, प्रो ब्रजेश रावत, प्रो अरशद, प्रो ब्रजेश तिवारी, प्रो संतोष बिहारी, डॉ मनोज राठौर उपस्थित रहे। IQAC टीम के सदस्य डॉ अंकुर, डॉ शिल्पी लावनिया और डॉ अवनीश का बैठक को सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग रहा।
Comments are closed.