जिलाधिकारी नेहा शर्मा का सराहनीय कार्य, अपनी मौजूदगी में घायलों को अस्पताल पहुंचाने का तुरन्त कराया बंदोबस्त

0 193
मो० सनी
फ़िरोज़ाबाद,। उसायनी के पास हुआ एक्सीडेंट देखकर रोकी अपनी गाड़ी और घायलों को अस्पताल पहॅुचाने का प्रबन्ध करने के उपरांत हुयी रवाना।
सभी ने जिलाधिकारी के इस संवेदनशील कार्य की सराहना की।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा अपनी संवेदनशील कार्यशैली और लोगों की सहायता करने के कारण जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है।
उनकी संवेदनशीलता का उदाहरण बुधवार को उस समय दिखायी दिया जब वे कमिश्नरी में मण्डलीय समीक्षा बैठक के उपरांत आगरा से फिरोजाबाद आ रही थी।
रास्ते में उसायनी के पास उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस का एक्सीडेंट हुआ देखकर उन्होने गाड़ी रोक दी।
पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि किसी डम्पर ट्रक के पिछले हिस्से से बस का एक्सीडेण्ट हो गया है।
जिसमें काफी लोग घायल थे जिन्हे तत्काल उपचार की आवश्यकता थी।
जिलाधिकारी ने मौके से ही सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता करके उन्हे तत्काल सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
मौके पर जिलाधिकारी की मौजूदगी से राहत कार्याें में तेजी आयी तथा घायलों को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भिजवाने के बाद जिलाधिकारी मौके से रवाना हुयी।
वहाॅ पर मौजूद लोगों ने भी जिलाधिकारी के इस कार्य की सराहना की जिससे कई न केवल कई जिन्दगियां बच गयी,
यह भी पढ़ें: भाजपा हार से बचने के लिए ईवीएम में करवा सकती है गड़बड़ी: दिग्विजय सिंह
बल्कि घायलों को शीघ्र उपचार मिल सका।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More