लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के पहले दिन का सर्वे पूरा हो चुका है। सुबह 8 बजे सर्वे शुरू हुआ दोपहर 12 बजे तक यानी 4 घंटे सर्वे चला। एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा के साथ वादी और प्रतिवादी पक्ष के 52 लोगों की टीम ने शनिवार को परिसर के 4 तहखानों के ताले खुलवाकर टीम ने जांच की और दीवारों की बनावट व, खंभों की वीडियोग्राफी की गयी।
सर्वे का काम कल यानी रविवार को फिर सुबह 8 बजे से शुरू होगा। सर्वे के लिए परिसर के अंदर गई पूरी टीम के मोबाइल बाहर ही जमा करा लिए गए थे। टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सर्वे से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर नहीं आनी चाहिए। तहखानों की वीडियोग्राफी करके बाहर निकले फोटोग्राफर से जब मीडियाकर्मियों ने अंदर के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया।
Comments are closed.