आपको बता दें सर्दी में मधुमेह, हाइपरटेंशन और दिल के मरीजों की परेशानी कम नहीं हो रही है। सोमवार को ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक से छह बुजुर्गों ने दम तोड़ दिया। एलएलआर अस्पताल की इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण के आठ मरीज और लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान की इमरजेंसी में हार्ट अटैक व हार्ट फेल्योर के 120 मरीज गंभीर स्थिति में लाए गए।बर्रा निवासी 62 वर्षीय राजेश्वरी सुबह बेहोश हो गईं थीं। स्वजन उन्हें एलएलआर अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आए थे, जहां चार घंटे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।इसी तरह शुक्लागंज निवासी 69 वर्षीय दीपक शुक्ला के सिर में भीषण दर्द होने लगा। स्वजन उन्हें पहले उर्सला अस्पताल लेकर गए, जहां से गंभीर स्थिति बताते हुए एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया ।जहां भर्ती होने के तीन घंटे बाद उनकी सांसें थम गईं।एलएलआर अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या का कहना है कि ब्रेन स्ट्रोक के मरीज गंभीर स्थिति में आ रहे हैं। हृदय रोग संस्थान के निदेशक प्रो. विनय कृष्ण ने बताया कि हार्ट अटैक से चार की मौत हुई है, जबकि 120 मरीज गंभीर स्थिति में आए थे, जिन्हें इलाज से बचाया जा सका है।
Comments are closed.