शिवहर /सीतामढ़ी :- जिला पदाधिकारी शिवहर श्री मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में भी स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षा क्रम में सर्वप्रथम संस्थागत प्रसव की समीक्षा की गयी जिसमें गत माह में दिए गए लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त नहीं हुआ है। तथा जिस पीएचसी क्षेत्र के अंतर्गत संस्थागत प्रसव नही हुआ एवं होम डिलिभरी हुआ है उसका कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं केयर इंडिया को समन्वय स्थापित कर चिन्हित करने हेतु निदेशित किया गया एवं संस्थागत प्रसव पर बल देने हेतु सभी को निदेशित किया गया।
हाई रिस्क प्रसव का नियमित ट्रैकिंग प्रथम त्रेमास से ही हर महीने के 9वे एवं 21 तारीख़ को निश्चित रूप करने हेतु निदेशित किया गया। प्रसव के उपरांत वैसे मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को चिन्हित करने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया एवं इसका कमिटी बनाते हुए किस कारण मृत्यु हुई है के सम्बंध में रिपोर्ट करने हेतु निदेशित किया गया। समीक्षा क्रम में तरियानी प्रखंड में पुरुष नशबंदी कम पाया गया , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कार्य हेतु कार्यरत एजेन्सी द्वारा कार्य नही किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा एजेन्सी को तुरंत हटाने हेतु निदेशित किया गया। दवा के समीक्षा क्रम में पाया गया शिवहर, पूरनहिया एवं पिपरही प्रखंड के PHC में बहुत कम मात्रा में दवा रखा गया है जिससे मरीज़ों को दवा उपलब्ध नहीं हो पाता है। जिसके लिए जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा शिवहर, पूरनहिया एवं पिपराही प्रखंड के पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की माँग की गई है। जनानी बाल सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव उपरांत महिला को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान सबसे ज़्यादा सदर अस्पताल शिवहर तथा तरियानी पीएचसी द्वारा नही किया गया है। इस सम्बंध में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा एक सप्ताह के अंदर सबंधित लाभार्थी महिला को भुगतान करने हेतु निदेशित किया गया।
Comments are closed.