मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के बगरूआ गांव में लुटेरों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की। लुटेरों ने महिलाओं को बंधक बना लिया और गन प्वाइंट पर 30 हजार रुपये व सोने चांदी के जेवर लूट ले गए। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
रात में दो बजे वारदात को दिया अंजाम
कुंदरकी थाना क्षेत्र के बगरूआ गांव में मस्जिद के पास बाबू का घर है। वह एक फर्म में काम करता है। काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है। उसकी दो पत्नियां फरजाना और रूबीना अपने चार बच्चों के साथ गांव के इस घर में रहते हैं। रात में करीब 2 बजे लुटेरे घर में घुस आए।
उन्होंने फरजाना को गन प्वाइंट पर लेकर घर में रखा कैश और जेवर लूटना शुरू कर दिए। इस बीच बाबू की दूसरी बीवी रूबीना की आंख खुली तो लुटेरों ने उसे भी तमंचे से कवर कर लिया। लुटेरों ने उसके कानों के कुंडल खींच लिए। जिससे उसके कान से खून रिसने लगा। वारदात से पूरे इलाके में दहशत है।
पुलिस ने केस दर्ज किया
लुटेरों के जाने के बाद पीड़ित परिवार के चीख पुकार करने पर गांव वाले इकट्ठा हुए और पुलिस को खबर दी। इंस्पेक्टर कुंदरकी का कहना है कि बाबू के घर दो युवक चोरी करने घुसे थे। उन्होंने महिलाओं को डरा धमकाकर लूट की। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Comments are closed.