रामनगर।। लगातार बारिश के कारण रामनगर ब्लाक के रामनगर गांव के एक व्यक्ति का कच्चा मकान गिर गया। इससे उसका पूरा परिवार बेघर हो गया है।रामनगर निवासी महिपाल रस्तोगी दिनई मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। गृहस्थी का उसका कार्ड बना है। कई बार उसने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया,
लेकिन उसको आवास का लाभ नहीं दिया गया। 2 दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से महिपाल रस्तोगी का रविवार को कच्चा मकान ढह गया। मकान गिरने चार लोगों को परिवार बे घर हो गया सामने स्थित ग्राम सचिवालय में चला गया। पॉलिथीन आकर रहने के लिए मजबूर है मौसम की गरीब पर ही है चुनाव जीतने से पहले नए-नए वादे किए जाते हैं
लेकिन बाय बातें जनता पर खरे नहीं उतरते प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उसी व्यक्ति को मिलता है जो 20 परसेंट प्रधान और सचिव को मिलता है अंता किसी भी आवास योजना का लाभ निचले तक था व्यक्ति को नहीं मिलता आजादी के 75 साल भी पूर्ण होने पर निचले और गरीब को लाभ नहीं मिला है प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी तरीका पात्र होने पर आवास नहीं दिया गया है इसका जिम्मेदार कौन है प्रधान सचिव या फिर सरकार
Comments are closed.