हरिद्वार: झबरेड़ा गौकशी की सूचना पर उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से मौके से गौकशी उपकरण व एक जिंदा गाय बरामद की गई। दोनों अभियुक्त अजीम पुत्र ना मालूम निवासी ग्राम नगला कूबड़ा थाना झबरेड़ा , तंजीम पुत्र स्वर्गीय महफूज निवासी उपरोक्त अभियुक्त मौके से दोनों अभियुक्त फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है मौके से फरार दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 3/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है
फरार अभियुक्त अजीम निवासी ग्राम नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा, तंजीम पुत्रगण स्वर्गीय महफूज निवासी उपरोक्त पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 आशीष कुमार उ0नि0 हाकम सिंह थाना झबरेड़ा, सुनील सैनी , प्रवीण सैनी, राजेन्द्र ,मुकेश नोटियाल थाना झबरेड़ा ,संदीप रावत थाना झबरेड़ा ,सोनम भारती थाना झबरेड़ा।
Comments are closed.