जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा आज एयरपोर्ट कुशीनगर का निरीक्षण किया गया और इस संदर्भ में एक बैठक भी आयोजित की गई। उक्त बैठक में एयरपोर्ट के संभावित उदघाटन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी व्यवस्था, व उपयुक्त तैयारियों का जायजा लिया गया। तैयारियां को सफल बनायें जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जैसे पुलिस बल की तैनाती, फायर सेफ्टी, सीसीटीवी कैमरा, वाच टावर, ड्रैगन लाइट आदि।बीएसएनएल के अधिकारियों एवं सूचना विज्ञान अधिकारी से नेट कनेक्टिविटी, इंटरकॉम फैसिलिटी, यू पी एस आदि के बारे में उचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए। जिला पंचायती राज अधिकारी को जल जमाव, परिसर में उगी घासों की कटाई उचित समय से कर लिए जाने के निर्देश दिए गए।
इस क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन समारोह हेतु एयरपोर्ट परिसर का स्थलीय निरीक्षण भी किया व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनिल कुमार द्विवेदी, संतोष कुमार मौर्य, सिविल हेड नारायण प्रसाद कोरी, इमीग्रेशन अधिकारी प्रताप सिंह यादव, बीएसएनएल के अधिकारियों में एसके गुप्ता एजीएम, वी पी सिंह, दीप मोहन, SDM कसया प्रमोद तिवारी, क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कांत राय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी अभय यादव, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments are closed.