डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन स्तिथ ललित कला संस्थान के आर्ट गैलरी में मंगलवार को क्षेत्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो अजय तनेजा ने फीता काटकर किया।
इस क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश व संस्कृति विभाग उत्तरप्रदेश के सौजन्य से किया गया।
इस प्रदर्शनी में कुल 112 कलाकारों की कृतियां प्राप्त हुई जिनमे से तीन श्रेष्ठ कलाकारों को दस हज़ार का पुरस्कार व राज्य ललित कला अकादमी की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि तथा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशुरानी के आशीर्वचन प्राप्त हुए और उनके निर्देशानुसार ये प्रदर्शनी सभी क्षेत्रवासियों के व कला प्रेमियों के लिए दिनांक 11 मई तक निशुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
आज के पहले दिन सर्वप्रथम प्रति कुलपति प्रो अजय तनेजा, विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रो विनीता सिंह, प्रो संजय चौधरी निदेशक ललित कला संस्थान तथा इतिहास विभाग के प्रो बी डी शुक्ला, सेवानिवृत्त प्रो शिवेंद्र सिंह, डॉ सरोज भार्गव, डॉ बिंदु अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर ललित कला संस्थान के संगीत विभाग के छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस कार्यक्रम में आगरा शहर से वरिष्ठ श्रेष्ठ कलाकार उपस्थित रहे और मुख्य अतिथि के रूप में प्रति कुलपति प्रो अजय तनेजा ने क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि कलाकार कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। प्रत्येक पेंटिंग जीती जागती मशाल सिद्ध होगी। साथ ही ललित कला संस्थान के निदेशक और संस्कृति भवन के इंचार्ज प्रो संजय चौधरी ने सभी से आह्वान किया कि एक ग्रुप बनाकर कला जगत के लिए कुछ करना चाहिए। इसके लिए ललित कला संस्थान एक प्लेटफार्म के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत है। ललित कला संस्थान की पूर्व निदेशक डॉ सरोज भार्गव ने आगरा आर्टिस्ट एसोसिएशन ज्वाइन करने के लिए सभी का आह्वान किया। इस चित्रकला प्रदर्शनी के संयोजिका के रूप में सभी व्यवस्थाएं प्रो साधना सिंह के द्वारा देखी गईं और उन्होंने मुख्य अतिथि व गणमान्य कलाकारों से कला प्रदर्शनी के कैटेलॉग का अनावरण भी कराया।
इस अवसर पर डॉ मनोज राठौर, डॉ मीना कुमारी, डॉ दिनेश मौर्य, अनिल सोनी, रश्मि सक्सैना, विजय डोरे, पूनम भार्गव, खुशबू सोनी, डॉ सार्दुल मिश्रा, डॉ अरविंद राजपूत, डॉ मनोज कुमार, देवेंद्र कुमार, गणेश कुशवाहा, डॉ देवाशीष गांगुली, डॉ अलका शर्मा, दीपक कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ममता बंसल तथा डॉ शीतल शर्मा ने किया।
Comments are closed.