न्यू दिल्ली! सप्ताह के दूसरे कारोबार दिन मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 581 अंकों की बढ़त के साथ 53,424 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 150 अंक की तेजी के साथ 16,013 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले सेंसेक्स सुबह 200 अंकों की गिरावट के साथ खुला था। गौरतलब है कि बीते कारोबरी दिन कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 1491 अंक या 2.74 फीसदी की भारी गिरावट लेते हुए 52,843 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 382 अंक या 2.35 फीसदी फिसलकर 15,863 के स्तर पर बंद हुआ था।
Comments are closed.