कानपुर देहात | झींझक से सीढ़ीइटारा मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा लोडर रूरा थाने क्षेत्र के तिगाई मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटा। जिसमें करीब 22 श्रद्धालु सवार थे। जिसमें लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए । जबकि एक दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हुये है। और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही रूरा थाने पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक व आसपास गांवों के करीब 22 श्रद्धालु सोमवार सुबह लोडर से शिरडीटारा में विश्वहरि नारायण साकार धाम में सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। रूरा क्षेत्र के तिगाईं गांव के पास पेट्रोल पंप के नजदीक लोडर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।
जिससे झींझक निवासी विनय कुमारी (45) पत्नी जयनारायण व अमौली ठकुरान निवासी तारा (45) पत्नी रामलखन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दस लोग घायलों को जिला अस्पताल मेें भर्ती कराया गया। अन्य मामूली तौर पर चुटहिल हुए। सूचना पर डीएम, एसपी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
Comments are closed.