कानपुर में 105 साल की सास को उसकी बहू ने बुरी तरह से पीटा है। पड़ोसियों ने चुपके इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बहू सास के बाल पकड़कर मार रही है। कभी वह उन्हें पीटती है तो कभी फर्श पर घसीटती है। यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो एसीपी को मामले की जांच सौंप दी गई है। आरोपी बहू को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
मामला चकेरी थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव का है। यहां रहने वाले विष्णु दत्त, पत्नी आरती और बुजुर्ग मां जयराम देवी के साथ रहते हैं। बुजुर्ग मां चलने-फिरने में असमर्थ हैं। यहां तक की उन्हें नित्य क्रिया के लिए भी बिस्तर से उठाकर ले जाना पड़ता है।
बहू की इस करतूत को उजागर करने वाले पड़ोसियों ने अपना नाम उजागर करने से मना कर दिया। हालांकि उन्होंने बताया कि बहू आरती सास के बाल नोचती है और लात-घूसों से मारती है। इतना ही नहीं जानवरों की तरह उन्हें खाना-पीना खिलाती थी। रोका-टोकी करने पर बहू पड़ोसियों से लड़ने पर उतारू हो जाती है। इससे आजिज होकर पड़ोसियों ने मारपीट के वीडियो चोरी-छिपे बनाकर वायरल कर दिए।
Comments are closed.