बिजनौर– कई लोगों को काटने वाला कुत्ता दूसरे दिन भी नहीं चढ़ा पालिका के हत्ते। जबकि कुत्ते ने 6 लोगों को काट कर किया जख्मी पालिका की टीम पूरे दिन कुत्ता पकड़ने में लगी रहती है|
जख्मी लोगों को हॉस्पिटल में उपचार के लिए पहुंचाया गया |आवारा कुत्तों ने शेरकोट के मोहल्ला कायस्थान व काजियान मैं आतंक मचा रखा है| कुत्ता चलते राहगीरों को जख्मी कर रहा है|
पालिका का कहना है कि कुत्ते को पकड़ने के लिए पूरे दिन अभियान चलाया| लेकिन कुत्ते का कोई भी पता नहीं लगा| सोमवार को मोहल्ला अचारजान निवासी 42 वर्षीय प्रकाश पुत्र होरी सिंह 22 वर्षीय मुकेश पुत्र चंद्रपाल सिंह व विवेक पुत्र सोनू आधि छह को काटकर जख्मी कर दिया|
बच्चों के परिजनों का मानना है कि कुत्ता पागल भी हो सकता है| इसलिए कुत्ते को पकड़ना बेहद जरूरी है परिजनों बच्चों को डर की वजह से बाहर नहीं भेज रहे हैं| पालिका अधिशासी अधिकारी धर्मराज का कहना है| कुत्ता पकड़ने के लिए टीम लगा रखी है| और बरेली से भी टीम बुलाने के लिए मैसेज दिया गया है|
Comments are closed.