भवानी छापर बजारःएक तरफ जहां डीएम व एसपी के द्वारा जनपद मे अपराध व गैरकानूनी कार्य न हो इसके लिए हर संभव कोशिश कि जा रही हैं।
इसके लिए खुद पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्षेत्र मे जाकर थाने से लेकर गाँव तक का दौरा कर जिम्मेदारो को अपने अपने क्षेत्र में अपराध व गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर अंकुश लगाने के लिए महकमे को निर्देशित किया जा रहा है।
वही भवानी छापर बजार स्थित पुलिस चौकी पर इसका कोई असर नहीं पड रहा है वहीं पुलिस चौकी से महज दो सौ मिटर भवानी छापर जगतौली मार्ग पर
सिरसिया बाबू मे दुर्गा मंदिर से महज बीस कदम कि दूरी पर चल रहे सरकारी शराब की दुकान से बिहार ले जाकर शराब बेचने वालों की बल्ले बल्ले हो रही है।
स्थानीय लोगों का दावा है कि लगभग हर रोज रात मे शराब बार्डर पार ले जाने के लिए बाइक से लेकर स्कार्पियो व इनोवा जैसी गाडिय़ों का प्रयोग किया जा रहा है हैरानी तो इस बात कि है कि
पोलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूरी पर होने के बावजूद पुलिस इन गाडिय़ों तक नहीं पहुंच पाती वहीं महज एक लोडिंग ट्रक से मात्र 10 से 50 रुपये की वसुली के लिए पूरी रात जगने वाली पुलिस
इन गाडिय़ों को नहीं देख पाती जो बिना मिलीभगत के संभव नहीं है वहीं इनकी अवैध वसूली भी बन्द होने का नाम नहीं ले रही हैं।
किसी भी लोडिंग ट्रक या पिकअप को महज 10 से 50 रुपये में वहीं वगैर जाच किए छोड़ दिया जाता है या फिर दुकान का नाम पुछकर दूकान पर जाकर ले लिया जाता हैं।