सजेतीं थाना क्षेत्र के हमीरामऊ गांव के पास कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची सजेतीं पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत में हैलट रेफर किया गया। जहां युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
हमीरपुर जिले के कुडौरा गांव निवासी 35 वर्षीय अनिल प्रजापति पुत्र चुन्नू प्रजापति सजेतीं थाना क्षेत्र के हमीरामऊ गांव निवास अपने बहनोई सरोज के घर पर रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। शुक्रवा रात वह घर से हाइवे किनारे स्थित परचून की दुकान पर समान लेने गया था। समान लेकर वापस लौट रहा था। तभी कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारते हुए हमीरपुर की ओर भाग निकला।
हादसे में युवक घायल हो गया। राहगीरों ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची सजेतीं पुलिस ने घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत में युवक को हैलट रेफर कर दिया गया। मामले में सजेतीं थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.