हरदोई-पाली एक युवक ने नकाशे वाली बगिया के सामने एक पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी राहगीरों ने युवक को सुबह लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी |
मौके पर पुलिस पहुंची और शव को उतार कर उसकी पहचान कराई मृतक की पहचान नत्थू का पुत्र अरुण राजपूत 28 वर्ष लौकहा का रहने वाला बताया गया |
पुलिस ने घरवालों को सूचना दी घर के लोग सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे और सब को देख कर रोने चिल्लाने लगे मृतक की शादी हो चुकी है उसके दो बेटी एक पुत्र है |
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडे का कहना है | प्रत्येक बिंदु से इस घटना की जांच की जाएगी |
Comments are closed.