गाजीपुर ।मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के करमचंदपुर गांव में गुरुवार की देर रात पत्नी से झगड़ा होने के बाद एक युवक ने नीम की पेड़ की डाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया गया कि मोहम्मदाबाद के करमचंदपुर गांव निवासी श्याम लाल गौड़ आयु 30 वर्ष की गुरुवार की रात 8:00 बजे किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया बाद में परिजनों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हो गया और परिवार के लोग खाना खाकर सो गए। रात करीब 11:00 बजे जब पत्नी ने श्याम लाल को घर में नहीं देखा तो दरवाजा खोल कर बाहर आई तो उसने देखा कि पति श्यामलाल नीम की पेड़ की डाल से फांसी पर लटक रहा है। यह देख वह चिल्लाने लगी।
परिवार के सदस्यों के साथ आसपास के लोगों की वहां भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। श्यामलाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके दो पुत्र और दो पुत्री है। पत्नी बार-बार विलख रही थी कि अब बच्चों का पालन पोषण वह किसके सहारे करेगी। कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments are closed.