कटनी। जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत विलायतकला गांव में रहने वाले एक युवक को उसकी जमीन पर रिलांयस नेटवर्क का मोबाइल टाॅवर लगाने का लालच देकर 1 लाख 71 हजार 6 सौ रुपए की ठगी की गई हैं। पुलिस ने सूचना पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि विलायतकला गांव निवासी अशोक पिता गणेश सिंह गौड़ (35वर्ष) के मोबाइल नंबर 20 जुलाई 2021 को काॅल आया। जिस व्यक्ति द्वारा काॅल किया गया था वह अपने आप को रिलांयस कंपनी का कर्मचारी बता रहा था। उसके द्वारा अशोक सिंह गौड़ को उसकी जमीन पर मोबाइल का टाॅवर लगाने का लालच दिया।
साथ ही यह भी बताया कि जमीन पर टाॅवर लगवाने पर शुरुआत में 20 लाख रुपए और हर महीने 15 हजार रुपए टाॅवर का किराया मिलेगा। जिस पर टाॅवर लगवाने के लिए अशोक तैयार हो गया। इस बीच उससे टाॅवर लगवाने के बदले में रुपयों की मांग की जाने लगी। अशोक सिंह ने करीब 7 किस्तों में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताए गए बैंक खाते में 1 लाख 71 हजार 6 सौ रुपए जमा कर दिए गए।
अशोक सिंह का कहना है कि अब न तो उसके रुपए वापस किए जा रहे हैं और न ही उसकी जमीन पर टाॅवर लगाया जा रहा है, अपने साथ हुई ठगी की वारदात की शिकायत उसने पुलिस थाने में दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से काॅल आया था वह मोबाइल नंबर कलकत्ता का है। उन्होंने बताया जिस बैंक खाते में रुपए जमा कराए गए हैं वह बैंक खाता महाराष्ट्र के पुणे स्थित बैंक में खोला गया है। पुलिस टीम मामले की विवेचना कर रही है। जल्द ही पुलिस टीम को पुणे और कलकत्ता भेजा जाएगा।
Comments are closed.