दैनिक जागरण के पूर्व पत्रकार एनडी तिवारी की गोली मारकर हत्या
आर जे न्यूज़-
वाराणसी रात 11:00 बजे विवादित जमीन की पंचायत को लेकर दैनिक जागरण के पूर्व पत्रकार व जमीन कॉलोनाइजर एनडी तिवारी का अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गोली लगने से घायल एनडी तिवारी को ट्रामा सेंटर बीएचयू ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई मौके पर भारी पुलिस बल के साथ
देर रात बीएचयू ट्रामा सेंटर आई जी एस के भगत भी ट्रामा सेंटर पहुंचे:-
सूत्रों के हवाले से पता चला कि एनडी तिवारी पत्रकारिता के साथ-साथ विवादित जमीन का भी कारोबार करते थे और अपने रसूख के बल पर उन्होंने विवादित जमीन से काफी पैसा और ऐसो आराम पाया आज विवादित जमीन की पंचायत हैप्पी मॉडल स्कूल कुरहुआं किसी विवादित जमीन को लेकर पंचायत चल रही थी कि उसी में से किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एनडी तिवारी को गोली मार दी एनडी तिवारी भी लाइसेंसी पिस्टल से लैस थे लेकिन उनको जवाबी फायरिंग करने का मौका ही नहीं मिला |
गन्ने की पत्तियों के नीचे जलता मिला शव
Comments are closed.