उनका ये बयान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जवाब माना जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने हाल में कहा था कि उत्तर प्रदेश में लड़ाई ’80 बनाम 20′ की है स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्होंने मंगलवार को योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफ़ा दिया था. उनके साथ बीजेपी में रहे कई और नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं दारा सिंह चौहान कई विधायकों के साथ 16 जनवरी को समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगे
स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे लेकर कहा-आज बड़े बड़े नेताओं की नींद उड़ गई वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य और दूसरे नेताओं का समावादी पार्टी में स्वागत करते हुए पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि ’80 प्रतिशत लोग समाजवादी पार्टी के साथ हैं’ और वो बदलाव चाहते हैं.उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी और मौर्य और दूसरे नेताओं की रणनीति नहीं समझ पाई.
अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी नेता हिट विकेट हो गए. हमारे तमाम नेताओं की रणनीति नहीं समझ पाए. समझ जाते तो न जाने किस डैमेज कंट्रोल में नहीं लग जाते उन्होंने मीडिया पर भी चुटकी ली अखिलेश ने कहा-पत्रकार साथियों को भी पता नहीं चला स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा आज का एतिहासिक दिन परिवर्तन लाने का दिन है. ये दलितों और पिछड़ों के सम्मान का दिन है मौर्य के साथ धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर समेत कई और नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है
Comments are closed.