20 नवंबर तक कुछ ट्रेनों के बदले रुट और कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

0 145
प्रयागराज,। प्लेटफार्म पर इंटरलाकिंग का काम चलने के कारण कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं कुछ ट्रेनें आंशिक निरस्त रहेंगी। गाड़ी संख्या 14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती मनवार संगम एक्सप्रेस 20 नवंबर तक निरस्त रहेगी,

 

जबकि 22 नवंबर को गाड़ी संख्या 53345/53346 चोपन-इलाहाबाद, गाड़ी सं. 63237/63238 दीनदयाल उपाध्याय-सूबेदारगंज मेमू निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14512 सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस 19 नवंबर ,
गाड़ी स. 14511 इलाहाबाद-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 20 नवंबर को आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी।
वहीं मानिकपुर-इलाहाबाद-प्रयाग/इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के स्थान पर बरास्ता मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी -ब्लाक हट-वाराणसी के मार्ग से चलेगी।
गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस 19 से 25 नवंबर तक मानिकपुर-इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर बरास्ता मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी -ब्लाक हट वाराणसी के मार्ग से चलेगी जबकि
गाड़ी संख्या 15159 छपरा- दुर्ग एक्सप्रेस 20 से 26 नवंबर तक वाराणसी-प्रयाग-इलाहाबाद-मानिकपुर के स्थान पर वाराणसी-ब्लाक हट- इलाहाबाद छिवकी -मानिकपुर मार्ग से चलेगी। गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस
19 नवंबर को मानिकपुर-इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर बरास्ता मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी -ब्लाक हट, वाराणसी से चलेगी। गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
20 से 26 नवंबर तक वाराणसी-प्रयाग-इलाहाबाद-मानिकपुर के स्थान पर वाराणसी-ब्लाक हट- इलाहाबाद छिवकी -मानिकपुर के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-वाराणसी 20 नवंबर से 25 नवंबर तक
मानिकपुर-इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर बरास्ता मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी -ब्लाक हट-वाराणसी के रास्ते से चलेगी। ट्रेनें फुल, सीट के लिए मारामारी 
दीपावली के चलते यात्रियों को वापस गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ट्रेन हो या बस। किसी में पांव रखने की जगह नहीं है।
हर बस में यात्री ठूंस कर यात्रा करने को मजबूर हैं। वहीं ट्रेनों की हालत भी खराब है। सीट के लिए यात्रियों को मारामारी करनी पड़ रही है। स्लीपर बोगी में जरनल डिब्बे की तरह भीड़ है।
अधिकतर लोग फर्श में बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं। सबसे अधिक दिक्कत बिहार जाने वाली ट्रेनों में है। इन ट्रेनों में पांव रखने की जगह नहीं है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के लोहता में डेंगू, चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ी
सारनाथ एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, महाबोधि, ब्रह्मापुत्र मेल, गरीब रथ, कालका मेल सहित अनेक ट्रेनों की स्थिति काफी खराब रही।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More