एटा। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही जगह-जगह कई किस्म की राखी बाजार में देखने को मिल रहीं हैं। बच्चे डोरेमोन, छोटा भीम आदि कार्टून वाली राखियां पसंद कर रहे हैं। तो बड़ों की पसंद चंदन और मोती वाली राखियां हैं।
शहर के जीटी रोड समेत बाबूगंज बाजार, घंटाघर, हाथी गेट आदि स्थानों पर राखियों का बाजार सज गया है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधेंगी। इस पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है।
यहां पहुंचने वाली अधिकांश महिलाएं, युवतियां चंदन, मोती व रुद्राक्ष वाली राखियां खरीद रहीं हैं। कुंदन, नग व ओम वाली राखी की भी मांग है। वहीं बच्चे कार्टून वाली राखियां पसंद कर रहे हैं। इन राखियों की कीमत 20 रुपये से लेकर 150 रुपये तक है।
Comments are closed.