लखनऊः यूपी बोर्ड इंटर का रिजल्ट शाम को जारी हो गया. इस बार 85.33% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. फतेहपुर की दिव्यांशी 12वीं में टॉपर बनी हैं. उन्हें 95.40% अंक मिले हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को ट्वीट के जरिए बधाई दी है. इंटरमीडिएट एग्जाम में प्रदेश भर से कुल 2237578 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें 1207451 छात्र और 1030127 छात्राएं थीं. शनिवार को घोषित नतीजों के अनुसार, यूपी इंटरमीडिएट एग्जाम 2022 में 1909249 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इंटरमीडियट में पास होने वाली लड़कियों की संख्या 928706 है, यानी एग्जाम में शामिल 90.15% लड़कियां सफल रहीं. जबकि 980543 लड़कों को सफलता मिली, यह परीक्षा देने वाले कुल लड़कों का 81.21% है.
Comments are closed.