मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा सरकार का जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है। लोकतंत्र की मौत हो चुकी है। आज चार लोगों की डिक्टेटरशिप है। हम महंगाई ओर जो लोगों को बांटा जा रहा है उस पर बोलना चाहते हैं। हमें पार्लियामेंट हाउस में बोलने नहीं दिया जाता।
जो विरोध करता है उसे अरेस्ट किया जाता है। ये हिंदुस्तान की हालत है।लोकतंत्र की जो मौत हुई, उससे आपको कैसा लग रहा है? जिस लोकतंत्र को 70 सालों में बनाया गया, उसे आठ साल में खत्म कर दिया गया।मेरी दिक्कत ये है कि मैं सच्चाई बोलूंगा, महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाने का काम करूंगा। जो डरता है, वो धमकाता है। जो आज देश की हालत है उससे डरते हैं, जो उन्होंने पूरे नहीं किए, महंगाई और बेरोजगारी से डरते हैं। जनता की शक्ति से डरते हैं, क्योंकि ये 24 घंटा झूठ बोलते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि जर्मनी में हिटलर भी चुनाव जीत जाता था। उन्होंने कहा कि हिटलर चुनाव कैसे जीत जाता था? क्योंकि जर्मनी के पूरे संस्थान थे उसके पास। पैरामिलिटरी थी, पूरा का पूरा ढांचा था। राहुल ने कहा कि मुझे पूरा का पूरा ढांचा दे दो तो मैं आपको बताऊंगा कैसे जीता जाता है।
राहुल ने कहा कि मैं ऊपर हुए हमले से सीखता हूं। उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र बस याद भर रह गई है। उन्होंने कहा कि मेरा काम आरएसएस के आइडिया को रोकना है। मैं जितना हमला करूंगा मुझे घेरने की कोशिश होगी। ईडी ने जो मुझसे पूछताछ की है उस अधिकारी से जाकर पूछ लीजिए न।
Comments are closed.