नई दिल्ली: दिल्ली के बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने हरियाणा के थाना नारनौंद के एक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार आरोपी की पहचान 23 वर्षीय योगेश निवासी राखी खास, नारनौंद के रूप में हुई है।
बाहरी जिले के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार को बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ हत्या एवं दंगे के मामले में वांछित अपराधी योगेश के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। सुचना पर टीम ने वेदा स्पा सेंटर, रोहिणी में छापा मत कर योगेश को पाकड़ लिया गया। पुछताछ में वो हत्या के मामले में वांछित पाया गया। आरोपी को गिरफ़्तार कर हरियाणा पुलिस के संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया।
आरोपी ने अपने छह साथियों के साथ 2022 में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अपने गांव के एक कबड्डी खिलाड़ी अंकित को पीटा था। इसके बाद वह वहां से भाग गया और रोहिणी इलाके में आ गया, जहां वह पिछले एक साल से एक स्पा में काम कर रहा था।
Comments are closed.