कानपुर में कागज फिल्म की कहानी की तरह एक दूसरा मामला सामने आया है। बेटे के निधन के बाद बहू ने ससुर को मृत घोषित करके करोड़ों की संपत्ति हड़प ली है। इतना ही नहीं कई मुकदमे भी गंभीर धाराओं में दर्ज करा दिए हैं। पीड़ित बुजुर्ग ने गुरुवार को न्याय के लिए धरने पर बैठ गए और शरीर पर लिखा कि मैं जिंदा हूं…। पुलिस पुलिस महकमा हरकत में आया और आनन-फानन में उनके मुकदमे खत्म करने और मकान में हिस्सा दिलाने का आदेश जारी किया गया
कानपुर में कागज फिल्म की कहानी की तरह एक दूसरा मामला सामने आया है। बेटे के निधन के बाद बहू ने ससुर को मृत घोषित करके करोड़ों की संपत्ति हड़प ली है। इतना ही नहीं कई मुकदमे भी गंभीर धाराओं में दर्ज करा दिए हैं। पीड़ित बुजुर्ग ने गुरुवार को न्याय के लिए धरने पर बैठ गए और शरीर पर लिखा कि मैं जिंदा हूं…। पुलिस पुलिस महकमा हरकत में आया और आनन-फानन में उनके मुकदमे खत्म करने और मकान में हिस्सा दिलाने का आदेश जारी किया गया
उन्होंने विरोध किया तो छेड़खानी समेत कई मुकदमे दर्ज करवा दिए। इसके बाद मकान दबंग वकीलों को बेच दिया। जबकि मामला कोर्ट में लंबित है और वकील मकान खाली करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। धरने पर बैठते ही कानपुर पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लिया और एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय को जांच दी।
जांच में आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों को खत्म करने का आदेश रायपुरवा थाने की पुलिस को दिया गया। इसके साथ ही मकान से उन्हें कोई बेदखल नहीं कर सकेगा यह भी आश्वासन दिया गया। तब जाकर बुजुर्ग शिव कुमार शुक्ला ने धरना समाप्त किया।
Comments are closed.