दांतारामगढ़। सुरेश कुमावत। हाल ही में 22 से 26सितंबर 2021 तक भुवनेश्वर उड़ीसा के कीट विश्वविद्यालय में 40 वी सब जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में राजस्थान महिला टीम जिस की कप्तानी छीला वाली की बेटी कंचन सामोता कर रही थी ने सुपर आठ टीमों में पहुंचकर इतिहास रचा।
राजस्थान टीम के ऑल इंडिया में सातवीं पोजीशन रही ऑल इंडिया की सुपर आठ स्थानों में आने वाली टीम में नवंबर 2021 में पंचकूला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया टूर्नामेंट में भाग लेंगी इस टूर्नामेंट में चयनित होने पर संपूर्ण राजस्थान महिला टीम को बधाइयां दी गई।
नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली 4 बेटियां कंचन सामोता, टीना यादव, महिमा पूनिया व कोमल सैनी के बुधवार को गांव लौटने पर विद्यालय स्टाफ छीलावाली एवं ग्रामीणों ने माला पहनाकर वह मुंह मीठा करवाकर गर्मजोशी से स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर रेलवे में टी टी ई के पद से रिटायर झाबर गौशाला द्वारा खिलाड़ियों को 1100 ₹ का नगद पुरस्कार दिया गया ।
समारोह में सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार भिंडा हरि सिंह धूङ,भागीरथ सैनी, गणेश राम यादव ,महेंद्र बूङी, प्रह्लाद सैनी, खेमाराम सामोता गणपति जी जांगिड़ ,गोपाल सैनी अन्य ग्रामीण जन विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।बाबूलाल यादव, सूरज घायल शारीरिक शिक्षिका सुरजी धायल, वरिष्ठ अध्यापक गिरधारी सिंह रोलानिया , अनीता ,व्याख्याता महेंद्र कुमार जाट प्रधानाचार्य आशुतोष शर्मा मालाकाली ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।माला काली विद्यालय के व्याख्याता अनुप्रिया तथा सुनीता नेहरा भी कार्यक्रम में उपस्थित थी।
Comments are closed.