ललितपुर। शासन के निर्देश पर विद्युत अधिकारियों ने बिजली चोरी रोकने तथा बकाया भुगतान जमा कराने को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। बिजली चोरी कानूनी अपराध है। एसडीओ ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र बकाए राशि का भुगतान नहीं होता है तो सभी बकायेदारों के ऊपर एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा और बकायेदारों को जेल भी जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि महरौनी क्षेत्र में करीब उपभोक्ताओं पर 67 करोड़ रुपए विधुत विल का वकाया वाकी है जिसको शासन द्वारा शीघ्र बसूलने के निर्देश दिए गए हैं इसलिए विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि अपना विधुत विल शीघ्र जमा कर दें ,बड़े बकाएदारों पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा और आर सी जारी कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रहा है। विभाग द्वारा रामलीला मैदान पर विधुत केम्प का आयोजन किया जिसमें उपखंड अधिकारी आर पी सिंह ने लोगों की समस्यायों को सुना, बिलों में सुधार किया। वहीं जे ई धर्मैद्र प्रजापति के नेतृत्व में विधुत टीमों ने बकाएदारों के बिल भुगतान न करने पर 28 कनेक्शन काटे। वहीं 5 उपभोक्ताओं पर 138 बी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। टीम में विनीत कुमार टीजी टू, अनिल सिंह, बृजभान पटेल,अजय राजा, सुनील, मामू, जयराम आदि विधुत कर्मचारी उपस्थित रहे
Comments are closed.