नगर परिषद चुनाव में नगर सभापति और उपसभापति पद के लिए सीधे चुनाव होने की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब नामांकन के पश्चात अब चर्चाओं का बाजार गरम है। रणनीतियां तय होने लगी है। मालूम हो जिले शिवहर मे भी चुनाव की सरगर्मी और भी ज्यादा तेज हो गयी है। इसी कड़ी में शिवहर में चाय पे चुनाव की चर्चा के दौरान मीडिया से युवा सभापति प्रत्याशी राजन नंदन सिंह ने शिवहर नगर परिषद की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
उन्होंने नगर परिषद पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि शिवहर मे व्यवस्थाओं में नगर में जल व्यवस्था, स्वच्छता, बिजली पहुंचाना और समस्त नगर की देखभाल करना है। शहर में लोगों की आम व्यवस्थाएं चाहे वह किसी भी शासकीय-अशासकीय संपत्ति रोजमर्रा की जीवन यापन से जुड़ी समस्याएं व्यवस्थाएं करना हमारा दायित्व होगा।
उन्होंने शिवहर नगर परिषद को स्वच्छ और सुन्दर करने की बात कही और कहा कि एक ऐसा पर्यटन स्थल बनाएंगे जहां लोग घूम सकेंगे बातचीत कर सकेंगे और बैठ सकेंगे।
उन्होंने कहा कि पक्की नाली की व्यवस्था होनी चाहिए। जलजमाव मुक्त शिवहर बनाएंगे। शिवहर में पिछले कई वर्षों से जलजमाव की समस्या गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा अबकी बार वैतरणी पार।
उन्होंने जगदीश नन्दन पथ पे जो जल जमाव की समस्या वर्षो से गंभीर बनी है इस बारे मे बताया की इस समस्या से निदान हमारा सर्वप्रथम दायित्व होगा।
Comments are closed.