मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने सर्किट हाऊस में विभागीय अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
मंडल में अमृत सरोवर बनाये जाने की समस्त कार्यवाही समय रहते हुये सुनिश्चित करें-मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी
पंचायत स्तर पर नवाचार को बढावा देने वाले जनप्रतिनिधियो को किया जाये प्रोत्साहित- मा0 उप मुख्यमंत्री
विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र लाभार्थी को मिले-मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी
सरकार द्वारा दिये गये प्रोत्साहन के कारण कई स्वयं सहायता समूहो की आय में हुयी उल्लेखनीय वृद्धि- मा0 उप मुख्यमंत्री मा0 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने आज सर्किट हाऊस में आयुक्त सुरेन्द्र सिंह व जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं अन्य संबंधित विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्रामीण अभियंत्रण खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग सहित मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा करते हुये मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 अमृत सरोवर बनाये जाने के संबंध में समस्त कार्यवाही समय रहते हुये सुनिश्चित कर ली जाये।
मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि मेरठ चूकिं क्रांितकारियों की धरा भी है इसलिए अमृत सरोवर का शुभारंभ किये जाने के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में क्रांतिकारी एवं शहीदो के परिजन एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को आमंत्रित कर इसका शुभारंभ किया जाये। उन्होने कहा ग्रामीण क्षेत्र में भी अमृत सरोवर ऐसे स्थल होंगे जो ग्रामीण पर्यटन स्थल की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे।
Comments are closed.