जबलपुर।सिहोरा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में बड़ी पुल ग्राम मोहला बरगी के पास आज 24 जनवरी की दोपहर 3 बजे कटनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अचानक संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित होकर पुलिया की बाउंड्री से टकराते हुए नीचे नहर में जा गिरी। कार के पलटते कि उसमें सवार तीन लोग छिटक कर दूर जा गिरे।जिनको गंभीर चोटें होने की वजह से मौके पर ही दो की मौत हो गई। वही एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। मृतक सभी सीधी जिला निवासी बताए जा रहे हैं। जो सीधी से नागपुर जा रहे थे। हादसे में बाबूलाल परिहार, पत्नी और बेटे आशीष परिहार की मौत हो गई। बुजुर्ग राम नरेश सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतको के शव निकलवा कर सिहोरा सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Comments are closed.