झांसी:शिक्षक सिर्फ गुरु ही नहीं होता, वक्त पड़े तो वह असहाय बच्चों का सहारा भी बन सकता है। राजकीय हाईस्कूल भोजला में अंग्रेजी और गणित विषय पढ़ाने वाली शिक्षिका नीतू सिंह और वर्षा भी ऐसे ही गुरुजनों में शामिल हैं जिन्होंने स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो भाइयों के लिए न केवल कॉपी-किताबों का इंतजाम किया, बल्कि इनमें एक शिक्षिका दोनों की फीस भर रही है, तो दूसरी ने 10 किमी दूर से पैदल आने वाले दोनों भाइयों को साइकिल खरीदकर दी है।सगे भाई प्रियांशु और रोहित राजकीय हाईस्कूल भोजला में कक्षा 9 के छात्र हैं।
बेहटा गांव निवासी दोनों भाई इसी साल कॉलेज में दाखिल हुए हैं। घर में मां के अलावा एक छोटा भाई व छोटी बहन भी है। कुछ साल पहले तक इनके पिता किसी तरह गांव में मेहनत मजदूरी करके परिवार का पेट भर रहे थे। लेकिन प्रियांशु और रोहित पर चार साल पहले उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब पिता को टीबी की बीमारी हो गई।प्रियांशु कक्षा का मॉनिटर है, पूछने पर पूरी बात पता चली। इसके बाद उन्होंने दोनों को आने-जाने के लिए साइकिल भेंट की। साथ ही शिक्षिका वर्षा अब उनकी फीस जमा कर रही हैं। इससे बच्चे काफी खुश हैं।
Comments are closed.