सुर्खियों में रहने वाले बरसाना थाना प्रभारी पर मथुरा के एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने बरसाना थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कैंटीन संचालक से शराब की पेटी की मांग कर रहे हैं।
बरसाना थाना प्रभारी मुकेश मलिक का दो दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश मलिक कैंटीन संचालक चकेश्वर सिंह से ब्रांडेड शराब की पेटी की मांग कर रहे हैं। कैंटीन संचालक ऑडियो में कहता है कि वह 1600 रुपये की बोतल है बहुत मंहगी है। जिस पर थाना प्रभारी मुकेश मालिक कहते हैं कि इतना तो कर ही सकते हो।
थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल हुआ तो एसएसपी गौरव ग्रोबर सख्त हो गए। एसएसपी ने ऑडियो की जांच करने के बाद गुरुवार को बरसाना थाना प्रभारी मुकेश मलिक को निलंबित कर दिया। थाना प्रभारी बरसाना के निलंबन से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया।
Comments are closed.