पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थित में अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद, पुणे बैठक का भूमिपूजन हुआ संपन्न

76

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 25 से 28 मई तक पुणे के ‘महर्षि कर्वे स्त्री शिक्षण संस्था’ में आयोजित की जाएगी , जिसके निमित्त आज बैठक प्रांगण का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने आगामी कार्ययोजना को तय करेगी तथा शिक्षा व समसामयिक विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।

अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक इससे पूर्व पुणे में 18 वर्ष पूर्व सन् 2006 में संपन्न हुई थी। इस वर्ष आयोजित होने जा रही बैठक में सम्पूर्ण भारत के विभिन्न प्रदेशों से 472 कार्यकर्ता प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में विभिन्न सत्रों के माध्यम से सामाजिक और शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। । राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद बैठक के निमित्त आज आयोजन स्थल का भूमिपूजन संपन्न हुआ, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति रही।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय मंत्री अंकिता पवार ने कहा कि,” अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की यह एनईसी बैठक वर्तमान में शिक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए काफी महत्वपूर्ण है। वर्तमान में शिक्षा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बदलाव किए जा रहे हैं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से भारतीय शिक्षा क्षेत्र में एक नई परिवर्तनकारी पहल शुरू हुई है, अभाविप की इस बैठक में इन सभी पहलुओं पर चिंतन किया जाएगा”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More