एक्टर कार्तिक आर्यन लखनऊ में हैं। वे यहां भूल भुलैया-2 के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे हैं। सोमवार सुबह-सुबह कार्तिक चाय की चुस्की लेने लालबाग में शर्माजी की दुकान में पहुंच गए। वहां उन्होंने चाय पी और बन मक्खन भी खाया। अचानक कार्तिक को अपने बीच देखकर वहां मौजूद कस्टमर खुश हो गए। कार्तिक ने भी अपने फैंस का दिल नहीं दुखाया और उनके साथ सेल्फी क्लिक करवाई।
हुआ यूं कि शर्माजी की दुकान पर कार्तिक भी चुपचाप कस्टमर की लाइन में लग गए। पहले कुछ कस्टमर को शक हुआ कि वह कार्तिक आर्यन है। हालांकि, कुछ ही देर में कार्तिक का स्टॉफ भी वहां पहुंच गया। इसके बाद लोग उनको पहचान गए।
लखनऊ में ही हुई है भूल-भुलैया-2 की शूटिंग भूल-भुलैया-2 की शूटिंग लखनऊ में भी हुई है। फिल्म के कई शॉट यहां फिल्माएं गए हैं। इसलिए, फिल्म के प्रमोशन के लिए भी कार्तिक यहां पहुंचे हैं। यह फिल्म 20 मई को रिलीज हो रही है। ये फिल्म पिछले साल यानी 2021 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते फिल्म रिलीज को टाल दिया गया।
फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी है। निर्माता भूषण कुमार है। फिल्म 2007 में आई भूलभुलैया का दूसरा हिस्सा है। उस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल थे। इसमें कार्तिक, कियारा आडवाणी और तब्बू हैं।
Comments are closed.