लखनऊ: काकोरी दुर्गागंज के पास रेलवे ट्रैक पर बृहस्पतिवार सुबह दरोगा के बेटे सौरभ मिश्रा उर्फ विक्की (24) का शव मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है, जबकि युवक के पिता ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। सौरभ के पिता राकेश मिश्रा वर्तमान में हरदोई के माधौगंज में तैनात हैं। मूलरूप से गोरखपुर के चौरीचौरा निवासी राकेश मिश्रा परिवार सहित चिनहट के मटियारी में रहते हैं। उनका एक मकान काकोरी के दुर्गागंज में भी है।
दरोगा के बड़े बेटे सर्वानंद मिश्रा ने बताया कि सौरभ कई दिनों से दुर्गागंज के मकान में अकेले रह रहा था।बृहस्पतिवार सुबह सौरभ का शव ट्रैक पर मिला। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शिनाख्त करने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सर्वानंद के मुताबिक, सौरभ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।हत्या को हादसा बनाने के लिए शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया है। पुलिस से जांच की मांग की है। क्षेत्राधिकारी जीआरपी संजीव सिन्हा के मुताबिक, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
Comments are closed.