भाजपा से बागी हुए विष्णु लाटा एक वोट से जीते, बने जयपुर के नए मेयर
राजस्थान/जयपुर। विष्णु लाटा जयपुर नगर निगम के नए मेयर चुने गए हैं। 45 वोटों के साथ उन्होंने जीत हासिल की है। भाजपा उम्मीदवार मनोज भारद्वाज में एक वोट से ये चुनाव हार गए हैं। उन्हे कुल 44 वोट मिले। वहीं एक वोट निरस्त कर दिया गया।
गौरतलब है…