द्वारका में बीस आपराधिक मामलों का हिस्ट्रीशीटर ऑटो चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस ने एक कुख्यात ऑटो चोर और हिस्ट्रीशीटर चंदन को गिरफ्तार किया है। चंदन, जो रनहोला थाने का हिस्ट्रीशीटर है और 20 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, आरोपी को द्वारका साउथ थाने की पिकेट सेक्टर-10 की टीम ने…