सोते व्यक्ति पर चाकूबाजी, फिर गांव भागे: दिल्ली पुलिस ने 6 महीने बाद पकड़ा, साथी अभी फरार
नई दिल्ली: दिल्ली के कोतवाली थाने का वह अंधा कत्ल का केस जो छह महीने से ज्यादा वक्त से पुलिस के गले की हड्डी बना हुआ था, आखिरकार सुलझ गया। बीती 30 अप्रैल को गांधी बाग लेबर चौक के पार्क में सो रहे एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए थे।…