इंद्रदेव को खुश करने के लिए विधि-विधान से कराई गई कुत्ते व कुतिया की शादी, 800 लोगों ने खाई दावात
मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में एक अनोखी शादी हुई, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में है। दरअसल, यहां निवाड़ी जिले के पुछीकरगवा गांव में एक कुत्ते और कुतिया की शादी कराई गई। धूमधाम से सारे रस्म-ओ-रिवाज निभाए गए। यहां तक कि दोनों को सात फेरे भी…