कानपुर : नौ साल के मासूम की बर्बरता से की गयी हत्या, आँख में गाड़ दी कील
नर्वल के बेहटा सकट गांव में सोमवार से लापता नौ वर्षीय छात्र की नृशंस हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह गांव के बाहर एक खेत में उसका शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। बच्चे को गला दबाकर मारने की आशंका है। उसकी एक आंख निकाल ली गई थी। दूसरी आंख में कील…